Corona Scare: कोरोना का बढ़ता कहर, रेलवे ने आज से 17 मई तक ये 31 ट्रेनें की रद्द

डीएन ब्यूरो

कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार कई ट्रेनें रद्द कर रहा है। इस लिस्ट में आज से कुछ और ट्रेनें शामिल हे गई हैं। देखें पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रेलवे ने आज से 17 मई तक ये 31 ट्रेनें की रद्द (फाइल फोटो)
रेलवे ने आज से 17 मई तक ये 31 ट्रेनें की रद्द (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते कहर और ट्रेनों में लोगों की भीड़ पर काबू पाने के लिए भारतीय रेलवे कई ट्रेनों को कैंसल कर रही है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें | Indian Railways: रेलवे ने 31 मई तक रद्द की कई ट्रेनें, टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्ट

यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट 

05467 / 68- सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
05811 / 12- धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल (12 मई से रद्द)
05767 / 68- सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
05719/20- कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
05749/50/51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द)
05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष (12 मई से रद्द)
07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
07525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल (12 मई से रद्द)
05959/60 / 61- डिब्रूगढ़ शहर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस विशेष (14 मई से रद्द)
03033 / 34- हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल (13- 18 मई के बीच रद्द)
03141 / 42- सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 18 मई के बीच रद्द)
03163 / 64- सियालदह- सहरसा जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द)
03145 / 46- कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द)
03063- हावड़ा- बालुरघाट एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 21 मई के बीच रद्द)

यह भी पढ़ें | Indian Railways: त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया ये बड़ा तोहफा










संबंधित समाचार