Corona Vaccine: जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-शॉट वैक्सीन को मिली मंजूरी, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 August 2021, 4:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को  ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि देश में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन सिंगल डोज के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही देश में अब तक पांच वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।

बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन ने 5 अगस्त को भारत सरकार से सिंगल डोज वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 7 अगस्त को भारत सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

कोविशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिक V और मॉडर्ना के बाद जॉनसन 5वीं वैक्सीन है, जिसे मंजूरी मिली है। हालांकि, भारत में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है।

Published : 
  • 7 August 2021, 4:02 PM IST