Corona Vaccine: भारत के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर

दुनिया भर की निगाहें अब कोरोना वैक्सीन पर हैं। इस बीच भारत के लोगों के एक अच्छी खबर है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है वो खबर

Updated : 27 November 2020, 6:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः रूस में विकसित कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ की 10 करोड़ से अधिक खुराक भारत में तैयार की जाएगी और अगले साल जनवरी से इसका निर्माण शुरु किये जाने की संभावना है।

भारत में जारी क्लीनिकल परीक्षण के परिणाम का इंतजार
रूस डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और हैदराबाद स्थित दवा कंपनी हेरेतो बायोफार्मा के बीच इस संबंध में करार हुआ है। हेरोतो के निदेशक बी मुरली कृष्ण रेड्डी ने कहा- हमें कोविड-19 के उपचार के लिए बहुप्रतीक्षित स्पूतनिक वी वैक्सीन के निर्माण के लिए आरडीआईएफ के साथ साझेदारी करने की खुशी है। हम वैक्सीन के भारत में जारी क्लीनिकल परीक्षण के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं और हमारा मानना है कि स्थानीय स्तर पर वैक्सीन को तैयार करने से मरीजों तक इसकी पहुंच आसान होती है।

वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 
दरअसल, रूस के सावरेन वेल्थ फंड ने एक बयान में कहा कि कोरोना की वैक्सीन स्पुतनिक-वी का उत्पादन 2021 में शुरू करने का इरादा है। रायटर्स के मुताबिक, स्पुतनिक के ट्विटर अकाउंट पर भी एक बयान के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है। इस समय इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला और अन्य देशों में चल रहा है। जबकि भारत में दूसरे चरण और तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है।