Corona Vaccination: आज से 45 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन, जानिए पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

देश में आज से 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोरोना वैक्सिनेशन शुरू हो गया है। जानिए वैक्सिनेशन और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी पूरी डिटेल डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो गई है। आज से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगने लगी है। इससे पहले कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 45 वर्ष की आयु से ज्यादा के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: इस शहर में अब बाजार जाने के लिए प्रशासन को देने होंगे पैसे, जानें क्या है नया नियम 

जो लोग 45 साल या इससे ज्यादा है और स्वस्थ्य हैं तो उन्हें ये वैक्सीन लग सकती है। इसके लिए आपको टीकाकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in के जरिये एडवांस अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP आइकन पर क्लिक करें. फिर, फोन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें। इसके अलावा आप किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एसएमएस के जरिए सूचना मिलेगी।

यह भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, जानिए किस राज्य में कैसा है हाल 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट पर भी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और एप्वाइंटमेंट के लिए यूजर गाइड दी गई है। बता दें कि देश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में ये वैक्सीन 250 रुपए में एक डोज मिलेगी। वैक्सीन लगाने के आधे घंटे बाद तक ऑब्जर्वर रूम में रखा जाएगा।










संबंधित समाचार