Corona in Noida: नोएडा में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, जानें कुल मरीजों का आंकड़ा

गौतम बौद्ध नगर जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस साल पहली बार 300 के पार चले जाने के मद्देनजर प्रशासन ने जनपद निवासियों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 April 2023, 1:09 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतम बौद्ध नगर जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस साल पहली बार 300 के पार चले जाने के मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को जनपद निवासियों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महामारी से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए यहां सेक्टर 39 में कोविड-19 के उपचार के लिए समर्पित एक अस्पताल में मंगलवार को एक मॉक ड्रिल निर्धारित है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले और उपचाराधीन मामलों की संख्या 302 हो गई जिनमें से केवल 11 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान जांच के लिए कुल 608 नमूने लिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में मॉक ड्रिल की जाएगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को उचित दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे एहतियाती कदम उठाने चाहिए।’’

वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'अधिक जांच के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है और ये मरीज पहले से किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं।’’

दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या एक पखवाड़े पहले 50 से कम थी।