बड़ा मंगलः मंदिरों पर पड़ी कोरोना की मार, हनुमान मंदिरों पर पसरा सन्नाटा

ज्येष्ठ मास में बड़े मंगल का पर्व राजधानी लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है, मगर लॉकडाउन के कारण सभी मंदिर बंद हैं और भक्त गण अपने-अपने घरों में भी हनुमान जी की पूजा-पाठ कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2020, 1:43 PM IST
google-preferred

लखनऊः ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले बड़े मंगल को शहर के हनुमान मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। राजधानी में सैकड़ों सालों से इस मौके पर हनुमान मंदिरों की सजावट और श्रृंगार किया जाता है। साथ ही जगह भंडारे के माध्यम से लोगों को प्रसाद वितरित किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी 

इस बार आज 12 मई को पहला बङा मंगल है और कुल ज्येष्ठ मास में कुल 4 बड़े मंगल पड़ रहे हैं। मगर कोरोना संकट के कारण लाकडाउन घोषित किया गया है। जिस कारण मंदिरों के पुजारियों ने भक्तों से घरों पर रहकर ही पूजा-पाठ करने की अपील की है। लॉकडाउन के कारण सभी प्रमुख मंदिरों में जहां आज तिल रखने को जगह न मिलती थी। आज उनके कपाट बंद हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा कोरोना, बढ़ रही मरीजों की संख्या 

कोरोना संकट के कारण हम भी आपसे यही अपील करेंगे की घरों पर रहकर ही पूजा-पाठ और ईश्वर आराधना करें।

Published :