JEE Main 2021 Postponed: जेईई मेन परीक्षा पर कोरोना का कहर, अप्रैल सेशन की परीक्षा टली, जानें कब होगी नई डेट की घोषणा

डीएन ब्यूरो

कोरोना के बढ़ते मामलों का असर जेईई मेन पर भी पड़ गया है। कोरोना के कारण 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि- कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है। बता दें कि परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित की जानी थी। एग्‍जाम की नई डेट्स की घोषणा जल्‍द की जाएगी। शिक्षामंत्री के अनुसार अगली तारीख की घोषणा परिक्षा के 15 दिन पहले किया जाएगा।


नई एग्‍जाम डेट्स जारी होने के बाद NTA आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।










संबंधित समाचार