दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक की मौत, पढ़िये संक्रमण की ताजा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 564 नए मरीजों तथा एक संक्रमित की मौत की की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 14.93 फीसदी रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ (फ़ाइल)
दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ (फ़ाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 564 नए मरीजों तथा एक संक्रमित की मौत की की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 14.93 फीसदी रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

कोविड के कारण एक और मौत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,627 हो गई है जबकि कुल मामले 20,38,317 पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले 3778 नमूनों की जांच की गई थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में बढ़ोतरी, तीन मरीजों की मौत, जानिए नए आंकड़ों की ताजा रिपोर्ट

दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 865 मामले मिले थे तथा सात लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 16.90 प्रतिशत थी।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बुलेटिन जारी नहीं किया था।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,440 है। इनमें से 2,603 मरीज घर में पृथक-वास में हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोरोना के नए मामले आए सामने, देखिये आंकड़ो को लेकर ये ताजा अपडेट

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित 7970 बिस्तरों में से सिर्फ 279 पर ही मरीज भर्ती हैं।










संबंधित समाचार