Corona Case Update: कंट्रोल नहीं हो रहा है कोरोना, सामने आए 3 लाख से ज्यादा नए मामले, जानें पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की रफ्तार पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

सामने आए 3 लाख  से ज्यादा नए मामले (फाइल फोटो)
सामने आए 3 लाख से ज्यादा नए मामले (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है, हर रोज कोरोना के नए मामलों में वृद्धी दर्ज की जा रही है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की डेली रिपोर्ट अपडेट किया। जिसमें मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 33 हजार नए मामले सामने आए है। शानिवार की तुलना में आज कोरोना के मामले 4,000 मामले कम है। शनिवार को देश में 3 लाख 37 हजार कोरोना मामने सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 525 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना के 2 लाख 59 हजार 168 मरीज इलाज के बाद रिकवर भी हुए है। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 21 लाख 87 हजार 205 तक पहुंच गई हैं।  

देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78 फीसदी है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 16.87 फीसदी है। इसके साथ ही देश में नए वेरिएंट ओमक्रोन की भी रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पूरे देश में ओमक्रॉन की कुल संख्या 8 हजार के पार हो गई है।  










संबंधित समाचार