

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ बुधवार को सड़कों पर उतरे और उन्होंने विवादास्पद आदेश की प्रतियां जलाईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ बुधवार को सड़कों पर उतरे और उन्होंने विवादास्पद आदेश की प्रतियां जलाईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप ने एक बयान में कहा कि ‘काले अध्यादेश’ की प्रतियां और पुतले दिल्ली के अनेक स्थानों, सड़कों और चौराहों पर छह से 13 जुलाई तक जलाये जाएंगे जो जनता की असंतोष को मजबूती से प्रदर्शित करेगा।
अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने इस मामले में उच्चतम न्यायालय में जाने के मद्देनजर पहले प्रदर्शन स्थगित करने की बात कही थी। तब पार्टी ने कहा था कि मामला अदालत में विचाराधीन है।
हालांकि, पार्टी ने इसकी वजह नहीं बताई कि बाद में प्रदर्शन क्यों किया गया।
No related posts found.