जगन्नाथ मंदिर वीडियो पर विवाद: भाजपा ने कामिया जानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

डीएन ब्यूरो

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच 12वीं सदी के मंदिर पर एक वीडियो बनाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (सोशल मीडिया पर प्रभावशाली) कामिया जानी के श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बृहस्पतिवार को तीखी नोकझोंक हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जगन्नाथ मंदिर वीडियो पर विवाद
जगन्नाथ मंदिर वीडियो पर विवाद


भुवनेश्वर:  ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच 12वीं सदी के मंदिर पर एक वीडियो बनाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (सोशल मीडिया पर प्रभावशाली) कामिया जानी के श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बृहस्पतिवार को तीखी नोकझोंक हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जानी के वीडियो में श्री जगन्नाथ की संस्कृति पर प्रकाश डाला गया है और नौकरशाह से बीजद नेता बने वी के पांडियन को 'महाप्रसाद' के महत्व, जारी विरासत गलियारा परियोजना और मंदिर विकास से जुड़े अन्य पहलुओं पर बोलते हुए भी दिखाया गया है।

भाजपा ने इस बात पर सवाल उठाए कि गोमांस खाने को कथित रूप से बढ़ावा देने वाली (जानी) को पुरी स्थित 12 वीं शताब्दी के मंदिर में कैसे जाने दिया गया, जहां गैर-हिंदुओं का प्रवेश सख्त वर्जित है।

यह भी पढ़ें | महानदी जल विवाद पर विधानसभा में समिति की रिपोर्ट रखने की मांग, जानिये पूरा मामला

जानी ने विवाद बढ़ने पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘एक भारतीय होने के नाते मेरा मिशन भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनिया भर में ले जाना है। मैं भारत के सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धामों के दर्शन कर चुकी हूं और यह कितनी सौभाग्य की बात है।’’

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘सुबह अखबार में एक अजीब लेखा पढ़ा, जिसमें जगन्नाथ मंदिर की मेरी यात्रा पर सवाल उठाया गया है। ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क किया है, लेकिन मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं बीफ नहीं खाती और मैंने कभी नहीं खाया। जय जगन्नाथ।’’

बीजद ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर कड़ा प्रहार किया और दावा किया कि विपक्षी दल बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। उसने भारजपा पर मंदिर के विकास को लेकर असहिष्णु होने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें | अनुसूचित जनजाति के लोगों के भूमि बेचने के मामले को लेकर ओडिशा विस में हंगामा

 










संबंधित समाचार