चारा घोटाले में फंसे लालू यादव का विवादों से गहरा नाता

डीएन ब्यूरो

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबते थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज चारा घोटाले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिया। लालू यादव का विवादों से बहुत गहरा नाता रहा है, जाने लालू से जुड़े खास विवाद..

लालू प्रसाद यादव  (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडीचीफ लालू यादव और उनके परिवार की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज चारा घोटाले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिया। सजा का ऐलान 3 जनवरी को होगा। 

आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में लालू यादव की लाइफ से जुड़े कुछ खास विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाले में लालू यादव समेत 15 दोषी करार, जगन्नाथ मिश्र सहित 7 बरी

बता दें कि लालू पर कई तरह के विवादों का आरोप लगा है। जमीन घोटाला, ऑडियो टेप मामला, चारा घोटाला, शॉपिंग मॉल निर्माण, मिट्टी घोटाला, उनकी बेटी मीसा पर भी बेनामी संपत्ति मामला आदि शामिल है। 

बिहार की सड़कों को हेमामालिनी के गाल जैसा बनाएंगे-लालू

अपने मुख्यमंत्री पद के दौरान लालू यादव ने कहा था कि वो बिहार सड़कें ओमपुरी के उबड़-खाबड़ गाल जैसे हैं, इन सड़कों को हम हेमामालिनी के गाल जैसे बनायेंगे। उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया था, लेकिन फिर बाद में लालू ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि वे हेमामालिनी का बेहद सम्मान करते हैं, उनके कहने का मकसद कुछ गलत नहीं था। 

यह भी पढ़ें | चारा घोटाला: तीसरे मामले में लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र समेत 11 आरोपी दोषी करार

बेनामी संपत्ति मामले में मीसा भारती की भी मुश्किले बढ़ी

लालू की बेटी मिसा भारती और उनके दामाद बेनामी संपत्ति को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए है। दिल्ली समेत कई शहरों में मिसा भारती के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की और उनकी कई संपत्तियां जब्त की है। 

950 करोड़ का चारा घोटाला

गौरतलब है कि देश का यह बहुचर्चित चारा घोटाले जनवरी 1996 में उजागर हुआ था, जो 1990 के दौरान उस समय किया गया, जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे। इस घोटाले ने बिहार और देश की राजनीति को झकझोर कर रख दिया था। यह घोटाला करीब 950 करोड़ का था।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाला: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद रहेंगे लालू यादव

मिट्टी घोटाला में भी लालू फंसे

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: चारा घोटाले से जुड़े एक और मामले में लालू यादव दोषी करार, सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव के परिवार पर मिट्टी घोटाले' का आरोप लगाया। सुशील ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू ने अपने परिवार के लिए एक शॉपिंग मॉल के निर्माण से निकली मिट्टी को संजय गांधी जैविक उद्यान को बगैर टेंडर के बेच दिया। यह मिट्टी 90 लाख रुपए में बेची गयी। बता दें कि जिस उद्यान को मिट्टी बेची दी गई उसका मंत्रालय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के हाथ में था।

यह भी पढ़ें: लालू यादव का चारा घोटाला.. इस तरह हुआ उजागर

बाहुबली शहाबुद्दीन और लालू यादव

बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन से करीबी संबंधों के कारण लालू यादव की छवि काफी धूमिल होती रही। हालांकि शहाबुद्दीन अभी जेल में बंद हैं, लेकिन कई लोगों का मानना है कि लालू यादव अब भी उनके संपेर्क में रहते हैं। लालू यादव ने ही शहाबुद्दीन को अपनी पार्टी में प्रवेश करवाया था। उनके करीबी संबंधों को लेकर कई बार सवाल खड़े होते रहते हैं। 

लालकृष्ण अडवाणी की रथ यात्रा रोकी

लालू यादव को 90 के दशक में अयोध्या मामले को लेकर रथ यात्रा पर निकले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की राह रोके जाने के लिए भी जाना जाता है। लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा जब बिहार के समस्तीपुर पहुंची तो उस समय लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे। उस समय लालू यादव ने उनकी रथयात्रा रोककर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। 
 










संबंधित समाचार