महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी के मंत्री का विवादित बयान, देखिये क्या कह डाला

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में मौनी मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ और हादसे पर यूपी सरकार के मंत्री का बड़ा विवादित बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संजय निषाद ने दिया विवादति बयान
संजय निषाद ने दिया विवादति बयान


लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर मची भगदड़ और कई लोगों को हताहत होने की घटना पर यूपी सरकार के मंत्री की जुबान फिसल गई। योगी सरकार के मंत्री  संजय निषाद ने इस घटना पर विवादित बयान दिया है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी।

यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जहां इतनी बड़ी भीड़ और इतना बड़ा प्रबंधन होता है, वहां ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती है।

यह भी पढ़ें | Mahakumbh: फतेहपुर जिले की सीमाओं पर सुरक्षा की खास तैयारियां, जानिये बड़े अपडेट

संजय निषाद का यह बयान और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग मंत्री की खिंचाई करने के साथ ही उनके बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

हालांकि बाद में संजय निषाद ने अपने इस बयान पर सफाई दी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 'घटना बड़ी है, छोटी नहीं, जुबान की चूक हो गई'।

यह भी पढ़ें | Mahakumbh 2025 में राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला भी लगाएंगे डुबकी, Raebareli कही ये बड़ी बात

बाद में उन्होंने इस दुर्घटना को दुखद बताया और कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।










संबंधित समाचार