देश में बाघों की मौत का सिलसिला जारी, अब कान्हा अभयारण्य में बाघिन की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा बाघ अभयारण्य में 15 साल की एक बाघिन की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कान्हा बाघ अभयारण्य में बाघिन की मौत
कान्हा बाघ अभयारण्य में बाघिन की मौत


मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा बाघ अभयारण्य में 15 साल की एक बाघिन की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने मंगलवार को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एस.के. सिंह ने बताया कि 17 जून को कान्हा बाघ अभयारण्य के परसा टोला क्षेत्र में स्थित कान्हा रेंज में गश्त करते दल को बाघिन टी-14 का अवशेष मिला। उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि अवशेष का परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस बाघिन की मृत्यु प्राकृतिक है।

सिंह ने बताया कि अवशेष का बारीकी से परीक्षण करने पर उसमें किसी भी तरह के चोट अथवा जख्म के निशान नहीं मिले। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई परिस्थितियां भी नहीं दिखीं जिससे कहा जा सके कि इस बाघिन का किसी अन्य बाघ अथवा बाघिन के साथ कोई संघर्ष हुआ हो।










संबंधित समाचार