उपभोक्ताओं ने कोटे की दुकान पर मचाया बवाल, कम राशन तौल को लेकर गर्माया मामला
महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड की ग्राम सभा पोखरभिंडा में कोटे की दुकान पर कम राशन तौलने को लेकर उपभोक्ताओं के विवाद का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरैना (महराजगंज): घुघली विकास खंड के ग्राम सभा पोखरभिंडा में कोटेदार से नाराज होकर जमकर हंगामा मचाया।
बोरे के वजन को दो से तीन किलो बताकर राशन की कटौती करने का मामला प्रकाश में आया है।
यह रहा पूरा मामला
घुघली विकास खंड के ग्राम सभा पोखरभिंडा मे कोटेदार द्वारा ऑनलाइन राशन वितरण मशीन से कनेक्ट किए कांटे पर राशन का वजन न करके दूसरे कांटे पर वजन किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता, मीटर लगाने के नाम पर धनउगाही का आरोप
बोरे के वजन के नाम पर 2से 3किलो राशन की कटौती की जा रही थी।
पोखरभिंडा निवासी जैलेश पुत्र उदयभान विश्कर्मा ने राशन कम तौलने का विरोध किया तो कोटेदार ने गाली देते हुए भगा दिया।
02 अप्रैल को जैलेश विश्वकर्मा पुत्र उदयभान विश्वकर्मा राशन लाने कोटे की दुकान पर गए थे। जैलेश का कहना है कि राशन के लिए फिंगर लगवाने के चार से पांच दिन के बाद कोटेदार राशन बांटते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः सेमरा राजा में उपभोक्ताओं ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, आईजीआरएस पर शिकायत
जैलेश ने बताया कि कोटेदार जंगबहादुर पुत्र शंकर सिंह फिंगर लगवाने के चार से पांच दिन के बाद कोटेदार राशन बांटते हैं।
कम तौल के बारे में जब कोटेदार से कारण पूछा जाता है तो कहते हैं कि जिले से अधिकारियों का निर्देश है।
ऐसे में यह उपभोक्ताओं का शोषण आखिर कब तक बर्दाश्त किया जाएगा।