महराजगंजः विवादों में लटका पंचायत भवन का निर्माण, जानें क्यू फंसा है पेंच

डीएन संवाददाता

लक्ष्मीपुर ब्लाक के बरगदवा मधुवनी का पंचायत भवन निर्माण कार्य विवादों के कारण अधर में लटक गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी ख़बर

विवादों में लटका पंचायत भवन
विवादों में लटका पंचायत भवन


लक्ष्मीपुर(महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बरगदवां मधुबनी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण विवादों के कारण पिछले एक साल से लटका है। इससे गांव के विकास कारण ठप है और जिम्मेदार मौन है। ग्रामीणों को सरकारी दस्तावेज व योजनाओं की जानकारी के लिए ब्लाक का चक्कर काटना पड़ रहा है। 

एक व्यक्ति के विरोध पर नही हो सका निर्माण 
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि पूराना पंचायत भवन काफी जर्जर हो गया था। जिसे तुड़वाकर नया पंचायत भवन बनाने की फाइल भी पास हो गई। लेकिन जैसे ही जर्जर पंचायत भवन तुड़वाने का काम हो रहा था, तभी गांव के एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति डाल दी गई। जिससे पंचायत भवन का कार्य ठप है।

क्या बोले जिम्मेदार
ग्राम सचिव प्रमोद यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पंचायत भवन काफी जर्जर हो गया था। नए पंचायत भवन निर्माण के लिए स्वीकृति भी मिल गई है। लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने अपना खलिहान बताकर आपत्ति दिया है। इस कारण निर्माण कार्य नही हो पा रहा है।










संबंधित समाचार