देवरिया में संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला सिपाही का शव
देवरिया जिले में देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पास बाबा राघव दास महाविद्यालय के समीप एक पुलिस कांस्टेबल की संदिग्धावस्था में ट्रेन से कटने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देवरिया: देवरिया जिले में देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पास बाबा राघव दास महाविद्यालय के समीप एक पुलिस कांस्टेबल की संदिग्धावस्था में ट्रेन से कटने से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मृतक सिपाही का शव शनिवार की सुबह रेल की पटरी पर बरामद किया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में 1.26 करोड़ रुपए मूल्य का सोना बरामद, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
पुलिस का कहना है कि मृतक सिपाही की पहचान सूरज सिंह (25) के रूप में हुई है और वह गाजीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के चांदपुर के निवासी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती दीवानी कचहरी देवरिया में थी।
इस संबंध में कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि मौत संदिग्धावस्था में हुई है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: अमवा घाट पर पुल के नीचे मिली युवक की लाश, क्षेत्र में दहशत का माहौल
मिश्रा का कहना है कि सूरज सिंह सीधा-साधा व्यक्ति थे और संभवत एक माह पहले पत्नी से उनका विवाद हो गया था जिसके बाद उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।