फतेहपुर में आरक्षी ने कर दिया भारी कांड, वर्दी हुई दागदार

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में आम जनमानस की सुरक्षा एवं बहन-बेटियों की रक्षा करने की शपथ लेकर पुलिस विभाग में कार्य कर रहा आरक्षी एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

पुलिस की गिरफ्त में आरक्षी
पुलिस की गिरफ्त में आरक्षी


फतेहपुर: जिले के जाफरगंज (Jafarganj) थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police) को एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसकी बहन का अश्लील वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। करीब एक पखवाड़े पूर्व साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी युवक प्रदीप कुमार सोनकर बलिया जिले के सिकंदरपुर (Sikanderpur) थाने में आरक्षी के पद पर तैनात है, जो प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर (Manikpur) थाने के मोहामिदपुर गाँव का रहने वाला है। पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के बाद फतेहपुर शहर से गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें | बेटे ने कि शराबी पिता की हत्या

आरक्षी ने दी सफाई
आरक्षी प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) का कहना है कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से वह फतेहपुर नहीं आ पा रहा था। इसी दौरान युवती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिससे आवेश में आकर वीडियो वायरल किया था। फिर बाद में अफसोस होने पर तुरंत ही डिलीट भी कर दिया था।










संबंधित समाचार