Crime News: यूपी पुलिस के सिपाही ने की आत्महत्या, जानिये मुरादाबाद की पूरी घटना

मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में रविवार सुबह 112 में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2025, 6:51 PM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में रविवार सुबह एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही 112 में तैनात था। सिपाही की आत्महत्या से पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पुरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना का पता तब चला जब मृतक के घर वालों ने उसको फोन किया। न उठाने से चिंतित होकर उनके निवास पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए। अंदर देखा तो अमित का शरीर छत के पंखे से लटका हुआ था। 34 वर्षीय सिपाही अमित कुमार मझोला क्षेत्र के लाइनपार में एक किराए के मकान में अकेले रहते थे।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मझोला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुरूआती जांच में यह पता चला है कि अमित ने अपनी मृत्यु से पहले एक सुसाइड वीडियो बनाई थी, जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या के कारणों के बारे में बताया, लेकिन वीडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है। पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से वीडियो का विश्लेषण कर रही है।

Published : 
  • 16 March 2025, 6:51 PM IST