सामाजिक विज्ञान के नये पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करेगा कनेक्टिकट

अमेरिका में ‘कनेक्टिकट स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन’ ने सामाजिक विज्ञान के अपने नये पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करने का फैसला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 October 2023, 10:39 AM IST
google-preferred

 

वाशिंगटन :अमेरिका में ‘कनेक्टिकट स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन’ ने सामाजिक विज्ञान के अपने नये पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस पहल से कनेक्टिकट के लगभग 5,14,000 छात्र-छात्राओं को सिख समुदाय के बारे में जानने का मौका मिलेगा। सिख समुदाय लंबे समय से अपने धर्म को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहा था।

नॉर्विच सिटी के काउंसिलमैन स्वर्णजीत सिंह ने कहा, ‘‘नया पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं को शिक्षा के तीनों स्तर पर सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। छात्र-छात्राओं को कम उम्र से ही सिख धर्म के इतिहास और समुदाय के योगदान के बारे में पढ़ाने से क्षेत्र में हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।’’

वहीं, 'सिख कोएलिशन' ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कनेक्टिकट में नये पाठ्यक्रम को अपनाने और लागू करने की प्रक्रिया आने वाले वर्षों में शुरू होगी। संगठन ने कहा कि 'सिख कोएलिशन' इस प्रक्रिया के दौरान कनेक्टिकट शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा, ताकि पूरे प्रांत के स्कूलों में 'सिख धर्म' का अध्ययन सुनिश्चित किया जा सके।

कनेक्टिकट अमेरिका का 18वां राज्य बन गया है, जिसने सिख धर्म के बारे में सटीक जानकारी को सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए 'सिख कोएलिशन' के साथ हाथ मिलाया है।

जून में वाशिंगटन ने सिख धर्म को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया था। इससे प्रांत के ढाई करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को ज्यादा समावेशी और समग्र शिक्षा प्रदान करने की पहल को बढ़ावा मिला था।

सिख धर्म दुनिया के सबसे बड़े धर्मों में से एक है और इस समुदाय के सदस्यों ने नागरिक अधिकारों, राजनीति, कृषि, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में 125 वर्षों से अधिक समय तक अमेरिकी समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

Published : 
  • 7 October 2023, 10:39 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement