कांग्रेस का देश भर में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’: 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली का ऐलान, जानिये पूरा कार्यक्रम

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से 17 से 23 अगस्त तक देश भर में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली करेगी, जिसका समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 August 2022, 2:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: महंगाई के खिलाफ 5 अगस्त के राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन को सरकार द्वारा ‘काला जादू’ करार दिये जाने के बाद कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर और ज्यादा मुखर हो गई है। केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से कांग्रेस अब 17 से 23 अगस्त तक देश भर में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली करेगी, जिसका समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली के साथ होगा। 

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी फिर से कोरोना संक्रमित, घर में आइसोलेट

कांग्रेस ने 17 से 23 अगस्त तक ‘महंगाई पे हल्ला बोल’ के तहत देश भर की सभी विधान सभा क्षेत्रों में सभी मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर "महंगाई चौपाल" का आयोजन करने का ऐलान किया है। पार्टी द्वारा 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली के साथ ‘महंगाई पे हल्ला बोल’ का समापन होगा।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार के खिलाफ भी ‘करो या मरो’ जैसा आंदोलन जरूरी

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने गत पांच अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया, जिसके साथ लोगों ने खुद को जोड़ा। प्रधानमंत्री ने हताशा में आकर इसे "काला जादू " बताने का प्रयास किया जो इस बात को दर्शाता है कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है।'

जयराम रमेश के अनुसार, कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को आने वाले हफ्तों में और तेज करेगी। उन्होंने कहा, " कांग्रेस 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर "महंगाई चौपाल" आयोजित करेगी।

कांग्रेस की इस रैली का समापन 28 अगस्त को रामलीला मैदान में "महंगाई पर हल्ला बोल" रैली के साथ होगा। यह एक विशाल रैली होगी, जिसे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।"

Published : 
  • 11 August 2022, 2:11 PM IST

Related News

No related posts found.