नीट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम को दी राहुल व छात्रों से माफी मांगने की नसीहत….जाने पूरा मामला

यूपी के बलिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी व सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2024, 6:17 PM IST
google-preferred

बलिया: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी व उन छात्र—छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए जो नीट आदि की तैयारी करते हैं और भाजपा सरकार में उसका पेपर लीक हो जाता है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उमाशंकर पाठक जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ शुरू से ही दुष्प्रचार कर रही है। जिसे अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उमाशंकर पाठक ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी द्वारा संसद में जो हिन्दुत्व पर बयान दिया गया, उसे भाजपा द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है और इसे भारत की जनता समझ चुकी है।

पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि नीट जैसे परीक्षा का पेपर लीक होना अपने आप में भ्रष्टाचारी भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करता है। संतोष चौबे जिला प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी से उनके खिलाफ किए गए दुष्प्रचार के लिए, नीट जैसे परीक्षा का पेपर लीक होने पर भारतीय छात्रों से व बेरोजगारों से माफी मांगनी चाहिए। 

पत्रक देने वालों में सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना, बृजेंद्र पांण्डेय मुखिया ,पारस वर्मा ,बृजेश कुमार, अवनीश चंद्र पांण्डेय, अबुल फैज ,गिरीश कांत गांधी, इशलाह रहमान, राहुल चौबे, अमरनाथ रौनियार, बलवंत चौहान, मोहन प्रसाद ,अमरनाथ श्रीवास्तव, बबलू सिंह, हरिशंकर पाठक, दुर्ग विजय खरवार, प्रकाश मिश्रा , लल्लू सिंह ,अनिल कुमार गुप्ता, शिवजी ,शाहिद अली, उषा सिंह  ,अनिल पाण्डेय , मोहम्मद आरिफ खान, सागर सिंह राहुल, मोहम्मद आसिफ अली, राजकुमार वर्मा,आशुतोष सिंह,अंजनी चौबे, अनिल गोड़ आदि शामिल रहे।

Published : 
  • 4 July 2024, 6:17 PM IST

Related News

No related posts found.