

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विवादित टिप्पणी पर माफी की मांग को लेकर अभिनेत्री और नेता खुशबू सुंदर के घर के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विवादित टिप्पणी पर माफी की मांग को लेकर अभिनेत्री और नेता खुशबू सुंदर के घर के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन को ‘प्रचार पाने का हथकंडा’ बताते हुए खुशबू सुंदर ने कहा कि कांग्रेस की अनुसूचित जाति शाखा के चंद सदस्यों ने उनका पुतला जलाया, उनकी तस्वीरों को झाड़ू और चप्पलों से पीटा और उनकी तस्वीरों पर गाय का गोबर फेंका।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू ने पत्रकारों से कहा, “ यह दिखाता है कि आप (कांग्रेस) असल में महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं।”
वहीं, खुशबू की टिप्पणी पर विवाद के बाद उनके घर के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।
No related posts found.