कर्नाटक चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणापत्र पर कांग्रेस ने कसा तंज, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र को ‘झूठ-लूट घोषणापत्र’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि लोग सत्तारूढ़ पार्टी के ‘झूठ’ और ‘बकवास जुमलों’ से तंग आ चुके हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पार्टी महासचिव जयराम रमेश
पार्टी महासचिव जयराम रमेश


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र को ‘झूठ-लूट घोषणापत्र’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि लोग सत्तारूढ़ पार्टी के ‘झूठ’ और ‘बकवास जुमलों’ से तंग आ चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘यह कुछ नहीं, बल्कि भाजपा का झूठ-लूट घोषणापत्र है।’’

यह भी पढ़ें | Karnataka Election: भाजपा बोली- कांग्रेस को बजरंग दल के खिलाफ कार्रवाई का जवाब देगी जनता

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत तीन गुना बढ़ा दी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में साल में दो सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। आज कर्नाटक में भी हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया गया।’’

रमेश ने दावा किया, ‘‘लोग महंगाई, भाजपा के झूठ और बकवास जुमलों से तंग आ चुके हैं। 10 मई को कर्नाटक की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी।’’

यह भी पढ़ें | मणिपुर हिंसा को लेकर गृह मंत्री को बर्खास्त किये जाने की मांग, कांग्रेस ने लगाये ये गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का वादा किया है।

भाजपा ने कहा कि वह गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों को उगादि, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करेगी।










संबंधित समाचार