Site icon Hindi Dynamite News

धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जानिए पूरा अपडेट

धर्मात्मा निषाद के परिजनों ने कांग्रेस पार्टी से मदद की गुहार की थी, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, जानिए पूरा अपडेट

महराजगंज: जनपद में पिछले महीने निषाद पार्टी के प्रदेश रहे सचिव धर्मात्मा निषाद ने गत दिनों आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद को दोषी बताया था। 

इस घटना में अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक धर्मात्मा निषाद के परिवार ने कांग्रेस पार्टी से मदद की गुहार लगायी थी। जिसके बाद रविवार को धर्मात्मा निषाद के परिवार से लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात किया।

मुलाकात के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा यथोचित सहायता भी प्रदान किया गया। कांग्रेस के महराजगंज के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को भी धर्मात्मा निषाद का परिवार लखनऊ में रहेगा और मीडिया के सामने अपनी व्यथा को रखेगा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को समुचित न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को जारी रखेगी

Exit mobile version