कांग्रेस महाधिवेशन में बोले राहुल गांधी- भाजपा गुस्से और नफरत की राजनीति करती है
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पढ़ें क्या क्या कहा राहुल रांधी ने..
नई दिल्ली: राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पहला तीन दिवसीय अधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम राहुल गांधी के संबोधन से शुरू हुआ। अधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है, लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है।
राहुल गांधी के संबोधन की खास बातें
देश को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम करेगी
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी की अगुवाई कांग्रेस का 3 दिवसीय महाधिवेशन दिल्ली में शुरू
कांग्रेस में बदलाव की बात करने वाला है, कांग्रेस बदलाव करती है और बीता हुआ नहीं भूलती
देश हम सबका है, हर धर्म का है, हर जाति का है, जो भी कांग्रेस पार्टी करेगी वो हर धर्म के लिए करेगी
वो (भाजपा) गुस्से की राजनीति करती हैं, हम प्यार की राजनीति करते हैं
यह भी पढ़ें |
संविधान बचाओ अभियान में राहुल बोले-मोदी का नया नारा बेटियों को बीजेपी से बचाओ
देश आज थका हुआ है, मोदी जी रोजगार नहीं दे पा रहे हैं
देश का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है, युवा मोदी जी की तरफ देखता तो उन्हें रास्ता नहीं दिखता
कांग्रेस पार्टी ही युवाओं को रास्ता दिखा सकती है