चीते की मौत पर कांग्रेस ने कहा: उम्मीद है कि संरक्षण विज्ञान राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रहेगा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि यह उम्मीद जी का सकती है कि संरक्षण विज्ञान राजनीतिक प्रभाव मुक्त रहेगा।

चीते की मौत (फाइल)
चीते की मौत (फाइल)


नई दिल्ली: कांग्रेस ने अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि यह उम्मीद जी का सकती है कि संरक्षण विज्ञान राजनीतिक प्रभाव मुक्त रहेगा।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आज का दिन चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण होने से खुशियों से भरा हुआ होना चाहिए था। लेकिन दुख की बात है कि अभी ख़बर आई कि कूनो में 8वें चीते की मौत हो गई है। विशेषज्ञ समूह निश्चित रूप से इस बात की जांच कर रहा होगा कि बार-बार ऐसे क्यों हो रहा हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बस यही उम्मीद की जा सकती है कि संरक्षण विज्ञान राजनीतिक प्रभाव से उपर रहेगा।’’

अफ्रीका से लाए गए नर चीता सूरज की शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मौत हो गई। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस साल मार्च से श्योपुर जिले के पार्क में मरने वाले चीतों की संख्या आठ हो गई है। तीन दिन पहले ही पार्क में अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की मौत हो गयी थी।

 










संबंधित समाचार