सांसद डा. अभिषेक मनु सिंघवी ने किया कई जनसुविधाओं का उद्घाटन, भव्य स्वागत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी जोधपुर और पाली के 1 दिन के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने कई जनसुविधाओं का उद्घाटन किया।
पाली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का पाली पहुँचने पर कांग्रेस विधि विभाग एवं बार एसोसिएशन द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सांसद सिंघवी ने इस अवसर पर यहाँ कई जन सुविधाओं की शुरुआत की, जिसमे सांसद निधि से रामलीला मैदान में बने सुलभ शौचालय का उद्घाटन भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सिंघवी कल जाएंगे जोधपुर और पाली, जानिए उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार सांसद सिंघवी राजस्थान के दो जिलों पाली और जोधपुर की यात्रा पर है। पाली में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और कई पार्टी नेताओं और स्थानीय लोगों से उन्होंने मुलाक़ात की। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया और लोगों से भी अपने अपने क्षेत्रों में पौधे लगाने की अपील की।
कांग्रेस विधि विभाग एवं बार एसोसिएशन द्वारा स्वागत किये जाने के बाद सिंघवी का मस्तान बाबा दरगाह पर पार्षद मेहबूब टी एवं पूर्व पार्षद हकीम भाई के नेतृत्व में स्वागत किया गया जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द, सेवादल जिलाध्यक्ष मोहन हटेला, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश साँखला, वरिष्ठ नेता मोटुभाई, निहालचन्द जैन,महावीरसिंह सुकरलाई, जीवराज बोराणा,नेता प्रतिपक्ष भंवर राव,विधि विभाग अध्यक्ष मुरलीमनोहर बोड़ा, पार्षद सीताराम शर्मा,प्रदेश आई टी सेल के आमीन अली रंगरेज़, नेता सेवादल शहर अध्यक्ष भेराराम गुर्जर,प्रकाश चौधरी, एडवोकेट प्रेमसिंह राठौड़,अब्दुल रज्जाक चढ़वा, एडवोकेट श्रवण गोयल, तरुण मेहता सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर
इसके बाद उन्होंने सांसद निधि कोष से निर्मित पाली रामलीला मैदान में सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया।
इस कार्क्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद अभिषेक मनुसिंघवी, पाली विधायक, सभापति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल राजपुरोहित, पूर्व सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, पूर्व जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द,पूर्व विधायक सी डी देवल सहित जनसमूह मौजूद थे। अंत ने कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष चुन्नीलाल राजपुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेस जनो द्वारा स्वागत किया गया।