कांग्रेस विधायक को फोन पर जान से मारने मिली धमकी, पुलिस ने FIR की दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और उनकी मां को धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा


फरीदाबाद: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और उनकी मां को धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद (एनआईटी) से कांग्रेस विधायक शर्मा ने इस संबंध में मंगलवार को सारन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें | Crime News: झगड़े में बीच-बचाव कर रहे डेयरी संचालक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों खिलाफ लिया ये एक्शन

शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मुझे 15 अगस्त को रात आठ बजकर दो मिनट और रात आठ बजकर आठ मिनट पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से दो बार कॉल आई। फोन करने वाले ने मुझे गालियां दीं तथा मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकी भी दी।’’

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मेरी मां तीर्थयात्रा पर गई हैं। यदि उन्हें कुछ होता है तो यह व्यक्ति इसके लिए जिम्मेदार होगा।’’

यह भी पढ़ें | Eve Teasing: मनचले की सरेआम शर्मनाक हरकत से खलबली, फरीदाबाद में महिला IAS अफसर से छेड़खानी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘विधायक को एक स्थानीय नंबर से फोन किया गया था। इस संबंध में जांच जारी है।’’










संबंधित समाचार