रविवार को होगी कांग्रेस विधायकों की बैठक, तय होगा पंजाब सरकार का मंत्रिमंडल

डीएन ब्यूरो

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद कांग्रेस विधायकों की रविवार को दोपहर 2 बजे बैठक होगी। जिसमें नये मंत्रिमंडल पर चर्चा होगी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह


चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद कांग्रेस विधायकों की रविवार को दोपहर 2 बजे बैठक होगी, जिसमें राज्य में शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल गठन का फैसला किया जाएगा। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा, "कांग्रेस विधायकों की रविवार को दोपहर 2 बजे बैठक होगी, जिसमें राज्य में शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल गठन का फैसला किया जाएगा।"

अमरिंदर ने पार्टी के बेहतरीन चुनावी प्रदर्शन का श्रेय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को दिया।

पंजाब में सत्ता में वापसी को देखते हुए अमरिंदर सिंह ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, "मैं पंजाब के लोगों, हमारे नेतृत्व राहुलजी और सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देता हूं।"

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार