दाम बढ़ने पर कांग्रेस नेता ने प्याज की माला पहनी, केंद्र-मप्र की भाजपा सरकार पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर रविवार को यहां प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्याज के बढ़ते दाम से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारों को निशाने पर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता रागिनी नायक
कांग्रेस नेता रागिनी नायक


भोपाल:  कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर रविवार को यहां प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्याज के बढ़ते दाम से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारों को निशाने पर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्याज का दाम बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। कुछ दिन पहले टमाटर का भाव 200-250 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हमें बताना चाहिए कि प्याज का मूल्य लोगों के लिए परेशानी क्यों खड़ा कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मध्य प्रदेश में गेहूं के आटे का दाम 35 प्रतिशत बढ़ गया, खाद्य तेल का दाम पिछले तीन सालों में दोगुना हो गया, दूध, घी और पनीर पर वस्तु एवं सेवा कर लगा दिया गया, लेकिन मुख्यमंत्री चौहान आम लोगों पर असर डालने वाली ऐसी बातों को लेकर बिल्कुल गहरी निंद्रा में हैं।

नायक ने कहा , ‘‘जहां लोग महंगाई का दंश झेल रहे हैं, वहीं इससे किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। शाजापुर जिले में कृषक दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेच रहे हैं और यहां पर प्याज 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है।’’

 










संबंधित समाचार