कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी बीआरएस विधायकों को खरीदने का प्रयास करते रंगे हाथ पकड़े गए थे : राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि रेड्डी बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) विधायकों को खरीदने का प्रयास करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

कोडंगल:  तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि रेड्डी बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) विधायकों को खरीदने का प्रयास करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोडंगल तेलंगाना की सबसे चर्चित सीटों में से एक है, जहां रेड्डी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। बीआरएस ने विधानसभा चुनावों में पी. नरेंद्र रेड्डी को रेड्डी के खिलाफ मैदान में उतारा है।

विभिन्न स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर राव ने दावा किया, ‘‘अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह एकीकृत भूमि पोर्टल ‘धरणी’ को बंगाल की खाड़ी में फेंक देगी, जिससे भ्रष्ट अधिकारियों और बिचौलियों का फिर से बोलबाला हो सकता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य (सरकार) को अस्थिर करने के उद्देश्य से बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) विधायकों को खरीदने के लिये रेवंत को 50 लाख रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और जेल में डाल दिया था।’’

राव ने भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सोचकर कांग्रेस को वोट न दें कि रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री बनेंगे। उनके (कांग्रेस) द्वारा दिए जा रहे पैसे और शराब के प्रलोभन में न आएं और कांग्रेस को वोट न दें।’’

No related posts found.