कांग्रेस नेता कमलनाथ का शिवराज सरकार पर बड़ा तंज, जानिये चीते और महिलाओं की सुरक्षा पर क्या बोला

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में न तो चीते, न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय के लोग सुरक्षित हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 6:20 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में न तो चीते, न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय के लोग सुरक्षित हैं।

कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में हाल ही में स्थानांतरित चीते की मौत के बारे में पूछे जाने पर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हर क्षेत्र में अराजकता है। यहां न तो चीते सुरक्षित हैं, न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय। केवल ठेकेदार और भ्रष्टाचारी सुरक्षित हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कमलनाथ ने कहा, 'चाहे चीतों का मुद्दा हो या आदिवासियों का, (सुरक्षा की) उचित व्यवस्था कहां है। यह देखकर बहुत दुख होता है कि मध्यप्रदेश को किस दिशा में घसीटा जा रहा है।'

मंगलवार को एक और चीते तेजस की मौत के साथ मार्च के बाद से केएनपी में मरने वाले चीतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जो सितंबर 2022 में शुरू किए गए चीता पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए एक झटका है।

Published : 
  • 12 July 2023, 6:20 PM IST

Related News

No related posts found.