राजस्थान के ‘लाल डायरी’ प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता धर्मेद्र राठौड़ का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता धर्मेद्र राठौड़ ने बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा उठाए गए कथित ‘लाल डायरी’ प्रकरण पर पलटवार करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान सरकार पर झूठे आरोप लगाकर मणिपुर के मुद्दे की गंभीरता को कम करने का षडयंत्र कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 July 2023, 1:22 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता धर्मेद्र राठौड़ ने बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा उठाए गए कथित 'लाल डायरी' प्रकरण पर पलटवार करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान सरकार पर झूठे आरोप लगाकर मणिपुर के मुद्दे की गंभीरता को कम करने का षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी षडयंत्र के तहत विधायक गुढ़ा को मोहरा बनाकर यह 'हाई वोल्टेज ड्रामा' रचा गया है।

गुढ़ा द्वारा कथित 'लाल डायरी' का मुद्दा उठाए जाने के बाद राठौड़ ने इस बारे में बुधवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे से महज तीन दिन पहले राजेन्द्र गुढ़ा और भाजपा नेताओं के जो बयान विधानसभा के अंदर और बाहर आए है वह इस षडयंत्र का हिस्सा है, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राठौड़ ने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार गिराने का प्रयास किया। इसी षड़यंत्र के तहत केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा कांग्रेस नेताओं, तमाम प्रतिष्ठानों एवं मुख्यमंत्री के भाई तक के घर पर छापा डाला गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे याद है कि उस घटनाक्रम के दौरान राजेन्द्र गुढ़ा मेरे घर आये थे, पर कभी भी मुझसे उन्होंने किसी लाल डायरी की चर्चा नहीं की।’’

कांग्रेस नेता ने कहा ‘‘मैं संभवत: हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं और अपनी दिनचर्या इसमें लिखता हूं। आयकर विभाग के लोग मेरे घर से तीन डायरियां लेकर गए थे जिनमें ऐसी गांधी डायरियां थीं। ये उनके रिकार्ड में दर्ज है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले लगभग साल भर से राजेन्द्र गुढा पार्टीलाइन से हटकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि ऐसा न करें परन्तु मैं तब समझ नहीं पाया कि अंदर ही अंदर क्या षडयंत्र चल रहा है और वह किन-किन कांग्रेस और भाजपा नेताओं के सपर्क में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज आश्यर्चजनक रूप से राजेन्द्र गुढा की प्रशंसा कर रहे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कुछ दिन पूर्व गुढा को जब बिन पेंदी का लोटा कहा था तब भी मैने इनका बचाव किया था।’’

गुढ़ा को विधानसभा में कानून और व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार शाम को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उनके पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का कार्यभार था। गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा में 'लाल डायरी' को लेकर हंगामा किया और 'धक्का-मुक्की एवं असहज' दृश्यों के बाद उन्हें विधानसभा सत्र की शेष अवधि के लिए भी निलंबित कर दिया गया।

गुढ़ा का दावा है कि इस डायरी में 'दो नंबर का लेनदेन दर्ज है।'

Published : 
  • 27 July 2023, 1:22 PM IST

Related News

No related posts found.