कांग्रेस नेता देवड़ा ने विपक्षी गठबंधन के साझेदारों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कही ये बातें
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की अहम बैठक से पहले रविवार को कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन साझेदारों के बीच सीट बंटवारे को कई राज्यों में कमोबेश अंतिम रूप दे दिया गया है तथा कुछेक राज्यों में ही थोड़ा और समय चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की अहम बैठक से पहले रविवार को कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन साझेदारों के बीच सीट बंटवारे को कई राज्यों में कमोबेश अंतिम रूप दे दिया गया है तथा कुछेक राज्यों में ही थोड़ा और समय चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक के आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे देवड़ा ने ‘इंडिया’ के साझेदारों के बीच ‘‘विकसित हो रहे तालमेल’’ की सराहना की और कहा कि इसका सबसे अच्छा उदाहरण महाराष्ट्र में है।
यह भी पढ़ें |
आम आदमी पार्टी का भाजपा पर निशाना, केंद्र ने सभी एजेंसियों को ‘इंडिया’ गठबंधन के दमन के लिए तैनात किया
‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक 31 अगस्त-एक सितंबर को होनी है।
महाराष्ट्र से कांग्रेस के नेता ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में ‘‘कोई समस्या’’ नहीं है।
यह भी पढ़ें |
India Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की अहम बैठक आज, जानें किसे बनाया जायेगा संयोजक? पढ़िए पूरा अपडेट