अमेठी: कांग्रेस नेता और पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह ने जन्मदिन पर गरीबों को बांटे कम्बल
कांग्रेस की नेता और पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह का जन्मदिन उनके घर पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होनें भाई राजेश सिंह और परिजनों के साथ केक काटा और अपने जन्मदिन पर गरीबों को कंबल बांटे पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
अमेठी: कांग्रेस नेता और पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह का जन्मदिन उनके आवास पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कांग्रेस नेता सुनीता सिंह ने अपने भाई राजेश सिंह और परिजनों के साथ केक काटा और अपने जन्मदिन पर गरीबों को कंबल वितरित कर अपनी खुशियां लोगों के साथ साझा की।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी में देह व्यापार का धंधा उफान पर, अमेठी में कई गिरफ्तार
इस मौके पर उन्होनें डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। बातचीत करते हुए उन्होनें कहा की- मैं आए हुए मेहमानों और लोगों के प्यार से बहुत ही अभिभूत और अचंभित हूं कि इतने सर्द भरे मौसम में लोगों ने आकर हमें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और मेरे साधारण से जन्मदिन को असाधारण और यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, 50 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
बधाई देने वालों में सपा, बसपा और भाजपा नेता समेत कई संस्थाओं के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, तिलोई के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पांडे, आईपी श्रीमाली अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहादुरपुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद, अल्लू मियां, शरद मिश्रा, करुणेश शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, राज शेखर मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने बुके देकर सुनीता सिंह को शुभकामनाएं दी।