लखनऊ: कांग्रेस में बसपा नेता का विरोध पड़ा भारी, संजय दीक्षित 6 साल के लिये आउट

डीएन ब्यूरो

हाल में ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में शामिल हुए है। कांग्रेस और बसपा नेता के इस गठबंधन का विरोध करना कांग्रेसी नेता संजय दीक्षित को भारी पड़ा है, जिसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। पूरी खबर..




लखनऊ: हाल में ही बसपा के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सिद्दीकी के पार्टी में शामिल होने के बाद ही उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी में विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं। पार्टी को यह विरोध नागवार गुजरा और इसके खिलाफ पार्टी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए संजय दीक्षित को कांग्रेस से बाहर कर दिया गया। 

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: दलित के घर खाना खाने पर मायावती ने साधा सीएम योगी पर निशाना

 

सिद्दीकी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का उग्र विरोध करने वाले संजय दीक्षित को आज 6 साल के लिये पार्टी से बाहर कर दिया। कांग्रेस ने उन पर अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: विपक्ष ने सरकार पर लगाया सदन न चलने देने का आरोप, किया वॉकआउट

आप को बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी हाल में ही लखनऊ स्थित कार्यालय पहुंचे थे, जहाँ पर उनका पार्टी से जोरदार तरीके से स्वागत किया था। उनके साथ-साथ पार्टी में करीब एक दर्जन पूर्व सांसद और विधायकों भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनको कांग्रेस में शामिल करने का कुछ नेता विरोध कर रहे थे।  










संबंधित समाचार