कांग्रेस ने किया दावा, विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाएगी सरकार
केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बुधवार के दावा किया कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के साथ ही सरकार गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ा देगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार](https://static.dynamitenews.com/images/2023/10/04/congress-claimed-that-the-government-will-increase-the-price-of-gas-cylinders-after-the-assembly-elections-are-over/651d5962c5506.jpg)
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बुधवार के दावा किया कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के साथ ही सरकार गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ा देगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत पांच राज्यों के चुनावों के बाद गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए जाएंगे। लोकसभा चुनाव आते ही फिर घटा दिए जाएंगे।’’
यह भी पढ़ें |
मोदी सरकार ने घटाए LPG सिलेंडर के दाम तो कांग्रेस ने कहा, 'INDIA से डर अच्छा है
उन्होंने इस बात को दोहराया, ‘‘मेरी बात को याद रखिए, चुनाव नतीजे आएंगे, भाजपा का सूपड़ा साफ होगा, फिर दाम बढ़ जाएंगे।’’
सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था।
यह भी पढ़ें |
रसोई गैस सब्सिडी होगी खत्म, बढ़ेंगे दाम
उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।