पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर भड़की कांग्रेस, कहा-प्रतिशोध की राजनीति का नया उदाहरण

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ''प्रतिशोध, उत्पीड़न और धमकी'' की राजनीति का नया उदाहरण बताया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो)
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो)


रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ''प्रतिशोध, उत्पीड़न और धमकी'' की राजनीति का नया उदाहरण बताया।

नवा रायपुर में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बृहस्पतिवार को रमेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की सफल भारत जोड़ो यात्रा से चिंतित थी और अब वह पार्टी के महाधिवेशन से डरी हुई है।

कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुक्रवार से शुरू होना है।

रमेश ने हाल ही में रायपुर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापेमारी और आज खेड़ा को विमान से उतार कर गिरफ्तार किए जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने महाधिवेशन को पटरी से उतारने की कोशिश की है।

रमेश ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अभिव्यक्ति के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है।

विपक्षी एकता की बात करते हुए रमेश ने कहा कि जब कांग्रेस मजबूत होगी तब समूचा विपक्ष मज़बूत होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में दिल्ली-रायपुर उड़ान से उतारे जाने के बाद खेड़ा को आज को दिल्ली विमानतल पर असम पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि, उच्चतम न्यायालय से खेड़ा का अग्रिम जमानत मिल गयी है।










संबंधित समाचार