DN Exclusive: महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट, खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब होने के बाद बवाल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिला जेल के अंदर के हालात इस समय बेकाबू है। बाहर के बड़े अपराधियों की आमद के बाद खूरेंजी जंग की आशंका से कैदी हलकान हैं। कल कैदियों के बीच जमकर मारपीट की खबर है। जेल के अफसर इस खबर को झुठलाने में लगे हैं, जैसे मानो कुछ हुआ ही नहीं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: बागपत जेल से कुछ दिनों पहले महराजगंज जेल में आये खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब हो गया था, उसने इसे बनवाने के लिए कहा लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 

इसके बाद राठी के गुर्गों ने जेलर के राइटर शिववचन, सिपाही फूलचंद और वार्डेन पंकज को जमकर पीट डाला। 

जेल में इन दिनों सब कुछ उल्टा-पुल्टा चल रहा है। कभी खाने को लेकर तो कभी किसी अन्य बात को लेकर विवाद आम बात हो गयी है।

दिखावे के तौर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर जेल का निरीक्षण करते हैं और बाहर आकर गेट पर फोटो सेशन लेकिन हकीकत में अंदर के हालात कभी नहीं बदलते।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के जेल के अंदर एक टाइम के खाने में 40 किलो दाल बनना है और सिर्फ 15 किलो दाल में ही सभी कैदियों को खाना खिला दिया जा रहा है। इसको लेकर कल कुछ कैदी धरने पर भी बैठे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज़ को एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम ने बताया कि पंखा लगाने को लेकर हल्का-फुल्का विवाद हुआ था, बीती देर रात हम लोग जेल गए थे और कैदियों से बातचीत की। अब सब कुछ ठीक है। 

जेलर अरविंद श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हम लोग लगातार नजर बनाए हैं। कुछ विवाद था लेकिन अब सब ठीक है, कैदी खाना भी खा रहे हैं। 

सूत्रों ने यह भी बताया कि जेल के अंदर पीएसी को भी तैनात किया गया है। फिलहाल जिला जेल के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। 

सूत्रों की मानें तो यदि जेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने सारे हालात को ठीक से हैंडल नहीं किया तो कभी भी यहां खूरेंजी जंग देखने को मिल सकती है।










संबंधित समाचार