DN Exclusive: महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट, खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब होने के बाद बवाल
महराजगंज जिला जेल के अंदर के हालात इस समय बेकाबू है। बाहर के बड़े अपराधियों की आमद के बाद खूरेंजी जंग की आशंका से कैदी हलकान हैं। कल कैदियों के बीच जमकर मारपीट की खबर है। जेल के अफसर इस खबर को झुठलाने में लगे हैं, जैसे मानो कुछ हुआ ही नहीं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: