सिद्धार्थनगरः टड़िया बाजार में ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों के चेहरे कंबल पाकर खिले
सिद्धार्थनगर के टड़िया बाजार में डुमरियागंज में सांसद जगदम्बिका पाल के निर्देश पर गरीब बजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया। हालांकि भीड़ ज्य़ादा होने की वजह से कई ग्रामीण कंबल पाने से वंचित रह गए।
सिद्धार्थनगरः जोगिया विकास खंड के टड़िया बाजार में कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई गरीब व जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबलें बांटी गयी। गरीबों के बीच कंबल बांटने का यह आयोजन डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिकापाल के निर्देश पर मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद के हाथों हुआ।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगरः ठंड में अलाव की कमी और कम्बल वितरण मे देरी पर भड़के मंडलायुक्त
इस दौरान यहां पर ठंड की मार झेल रहे तमाम गरीब बुजुर्ग महिला पुरुष मौजूद रहे। जहां इनके बीच कूपन की व्यवस्था के जरिए कंबल का वितरण किया गया। इसके पहले सूचना यह थी कि कंबल वितरण का कार्यक्रम सांसद जगदंबिका पाल के हाथों होगा, लेकिन वे कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थिति नहीं हो पाए।
कईयों को नहीं मिली कंबल
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिलाधिकारी ने कड़ाके ठंड में गरीबों को बांटे कंबल
हालांकि यहां यह भी दिलचस्प तथ्य रहा कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई ग्रामीण कंबल पाने से वंचित रह गए। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी गोविंद माधव, ब्लाक प्रमुख जोगिया कौशलेंद्र त्रिपाठी, रमाकांत सिंह, साकेत मिश्र, कमल सिंह, राजू पाल, हेमंत जायसवाल, फूलचन्द जायसवाल आदि उपस्थित रहे।