कचरे के ढेर में आग लगने से सामुदायिक भवन क्षतिग्रस्त, जानिये कैसे हुआ सब कुछ

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को एक सामुदायिक भवन के पास स्थित कचरे के ढेर में लगी आग से इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठाणे में कचरे के ढेर में आग लगने से सामुदायिक भवन क्षतिग्रस्त
ठाणे में कचरे के ढेर में आग लगने से सामुदायिक भवन क्षतिग्रस्त


ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को एक सामुदायिक भवन के पास स्थित कचरे के ढेर में लगी आग से इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग भिवंडी शहर में स्थित मीनाताई ठाकरे हॉल के पास कचरे के ढेर में सुबह करीब पांच बजकर 50 मिनट पर लगी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: ठाणे में दो मोबाइल फोन टावर में लगी आग

उन्होंने बताया कि आग सामुदायिक भवन तक फैल गई और इसका एक हिस्सा नष्ट हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: ठाणे में चाय की दुकान में लगी आग,आग बुझाने की कोशिश में एक दमकल कर्मी झुलसा

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार