ICC ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल करने के लिए जमा किया आवेदन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को कहा कि उसने 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को शामिल करने के लिये आवेदन जमा कर दिया है। पूरी खबर..
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को कहा कि उसने 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को शामिल करने के लिये आवेदन जमा कर दिया है ।
यह भी पढ़ें: आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
"It's a great idea and I think we'll get more fans following."
— ICC (@ICC) November 26, 2018
International captains @ImJaveria, Meg Lanning and @ImHarmanpreet are all backing the ICC's bid to include women's cricket at the #Birmingham2022 Commonwealth Games. pic.twitter.com/qvT3Qh9a4F
आईसीसी ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ साझेदारी में यह आवेदन जमा किया । अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ एक बार 1998 में पुरूष क्रिकेट को जगह दी गई थी । उसमें दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक जीता था ।
यह भी पढ़ें |
संगकारा ने खोला रहस्य, आईसीसी चेयरमैन पद के लिए गांगुली का क्यों किया समर्थन
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ महिला क्रिकेट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शामिल करना क्रिकेट और महिला सशक्तिकरण के लिये वैश्विक रणनीति का हिस्सा है । आईसीसी को इसके सदस्य देशों का पूरा समर्थन हासिल है ।’’
यह भी पढ़ें: सुपरमॉम एमसी मैरी कॉम का अब टूटे नहीं टूटेगा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड..
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को जमा किये गए आवेदन में आठ टीमों का टी20 टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाये और दो स्थानों पर आठ दिन के भीतर 16 मैच कराये जायें ।
यह भी पढ़ें |
सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, डेनिस लिली का तोड़ा रिकॉर्ड
BREAKING – ICC bids for Women's Cricket at the #Birmingham2022 Commonwealth Games! @birminghamcg22
— ICC (@ICC) November 26, 2018
'Cricket and the Commonwealth are inextricably linked and almost perfectly aligned' – ICC CEO David Richardson.
DETAILS ⬇️https://t.co/1l3PguVZf1 pic.twitter.com/2Ivf0gY8kz
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा ,‘‘ बर्मिंघम से बेहतर जगह इसके लांच के लिये नहीं हो सकती । यह शहर क्रिकेट की समृद्ध और विविधता से भरी संस्कृति और विरासत को साझा करता है ।’’
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा ,‘‘ यह बेहतरीन प्रस्ताव है और इससे दर्शकों की संख्या बढेगी । मुझे खुशी है कि हमें और मैच खेलने का मौका मिलेगा ।’’ (भाषा)