हिंदी
जानेमाने कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: जानेमाने कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।
टीवी और फिल्मों के बाद कपिल शर्मा अब पहली बार एल्बम बनाने जा रहे हैं। दरअसल कपिल शर्मा सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ म्यूजिक एल्बम में काम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी गुरु रंधावा और कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कोलैबोरेशन के बारे में फैंस को जानकारी दी है। दोनों अपने म्यूजिक एल्बम का पोस्टर जारी किया है।
पोस्टर में कपिल ने ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कोट और डार्क सनग्लासेज पहने हैं। वहीं, गुरु रंधावा ब्लैक स्वेटर, मैचिंग कोट और ग्लव्स में नजर आए। उन्होंने डार्क सनग्लासेस का भी पहना है। कपिल शर्मा के गाने का टाइटल ‘अलोन’ है। यह गाना नौ फरवरी को रिलीज होगा। (वार्ता)
No related posts found.