Combating COVID-19: कोराेना से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने तीन अस्पतालों काे कोराना अस्पताल बनाया
दिल्ली सरकार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण, जी बी पंत और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कोरोना वायरस के उपचार के लिए विशेष अस्पताल चिन्हित कर किसी भी स्थिति से निपटने की पांच सूत्री योजना तैयार की है ।
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण, जी बी पंत और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कोरोना वायरस के उपचार के लिए विशेष अस्पताल चिन्हित कर किसी भी स्थिति से निपटने की पांच सूत्री योजना तैयार की है।
इस समय हमारे पास 3,000 बेड्स तैयार है।
LNJP हॉस्पिटल, जीबी पंत हॉस्पिटल और राजीव गांधी हॉस्पिटल को कोरोना हॉस्पिटल घोषित कर दिया है। CM : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/HLwXuDIqQFयह भी पढ़ें | दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस, जानें क्या है DAMEPL पंचाट मामला
— AAP (@AamAadmiParty) April 7, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। श्री केजरीवाल ने पांच सूत्री योजना का खुलासा करते हुए कहा कि यह विशेषज्ञों से विस्तृत विचार विमर्श के बाद बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि इसे पांच टी ..टेस्टिंग, ट्रैसिंग,ट्रीटमेंट, टीम वर्क और.ट्रैकिंग मानिटरिंग का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 525 कोरोना मरीज हैं। सरकार ने उक्त तीनों अस्पतालों को कोराना अस्पताल के इलाज के लिए चिन्हित किया है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Delhi Water Crisis: पानी की समस्या को लेकर SC पहुंची दिल्ली सरकार, याचिका में पड़ोसी राज्यों से जल की मांग