Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने के लिए उपलब्ध कराया विमान, वायु सेना ने की पुष्टि
श्रीलंकाई वायु सेना ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने बुधवार तड़के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके परिवार के लिए एक विमान उपलब्ध कराया, जिसमें सवार होकर वे देश छोड़ मालदीव जा पहुंचे है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलंबो: श्रीलंकाई वायु सेना ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने बुधवार तड़के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके परिवार के लिए एक विमान उपलब्ध कराया
यह भी पढ़ें |
Srilanka: सातवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे गोताबाया
जिसमें सवार होकर वे देश छोड़ मालदीव जा पहुंचे।डेली मिरर के मुताबिक, उन्हें उड़ान की यह सेवा मौजूदा सरकार के अनुरोध पर श्रीलंका के संविधान में कार्यकारी राष्ट्रपति में निहित शक्तियों के मुताबिक व रक्षा मंत्रालय के पूर्ण अनुमोदन के साथ बंदरनाइक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आव्रजन, सीमा शुल्क और अन्य सभी कानूनों के तहत दी गई है।
यह भी पढ़ें |
श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे बोले- राजपक्षे परिवार से कोई राष्ट्रपति क्या, सांसद तक नहीं बन सकता
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका सैन्य विमान देर रात तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) मालदीव की राजधानी माले जा पहुंचा।उन्हें आज राष्ट्रपति के पद से अपने इस्तीफे का आधिकारिक ऐलान करना था कि इससे पहले ही वह देश छोड़कर चले गए। (वार्ता)