School Closed in UP: यूपी में शीतलहर का कहर, कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2025, 12:18 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। उत्तर प्रदेश में शीतलहर और ठिठुरन ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई जिलों के प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़े फैसले लिए हैं।

लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल बंद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 4 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराने का निर्देश दिया है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं संभव न हो, तो स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई है।

अन्य जिलों में भी स्कूल बंद

लखनऊ के अलावा प्रयागराज, आगरा, मथुरा, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। आगरा के जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। मथुरा में भी सभी शैक्षिक बोर्डों के तहत स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

गोरखपुर में डीएम ने 6 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के हिंदी व इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर लागू होगा।

फर्रुखाबाद और अंबेडकरनगर में भी सख्ती

फर्रुखाबाद जिले में भी डीएम ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं, अंबेडकरनगर में 4 जनवरी को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।

ठंड के कारण बच्चों को बचाने की पहल

उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने ठंड और कोहरे के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसले लिए हैं। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और उन्हें ठंड से बचाने के लिए सतर्क रहें।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: