Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में फिर लौटी ठंड, कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी, जानिये मौसम विभाग का ये अलर्ट

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड और शीतलहर ने फिर एक बार दस्तक दे दी है। मंगलवार सुबह कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम विभाग का ये अलर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2023, 11:02 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कुछ दिनों की धूप के बाद राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड ने फिर दस्तक दे दी है। मंगलवार सुबह मौसम के मिजाज में फिर एक बार बदलाव देखा गया और दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण एक बार फिर ठंड और शीतलहर बढ़ने का अनुमान है। मंगलवार दिनभर बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह और शाम बारिश हो सकती है। बादल और बारिश की संभावनाओं के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। 26 जनवरी तक राजधानी में बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान कम होकर 24 डिग्री पर पहुंच जाएगा। वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार ने अगले कुछ और दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। 26 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री तक रह सकता है। 25 जनवरी के बाद एक बार फिर दिन में ठंडक रह सकती है। 25 से 29 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक रह सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 3 दिन तक बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि 23 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है।