Fatehpur Weather News: ठंड के कहर ने ली शिक्षक की जान, परिवार में छाया मातम

कड़ाके की ठंड में स्कूल जा रहे टीचर की रास्ते में तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 January 2025, 7:56 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: कड़ाके की ठंड के चलते बच्चों की स्कूल की छुट्टी कर दी गई है लेकिन टीचर्स को स्कूल बुलाया जा रहा है। ऐसे में स्कूल खुले होने के कारण स्कूल जा रहे शिक्षक अवधेश कुमार की ठंड लगने से हालत बिगड़ गई, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। घटना से परिवार में मातम छा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जानकारी के अनुसार विजयीपुर विकास खंड के नरोत्तमपुर गांव निवासी अवधेश कुमार धाता ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय आलमपुर गेरिया में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।

स्कूल जाते समय शिक्षक को लगी ठंड

शीतकालीन अवकाश के बाद 15 जनवरी को विद्यालय खुला, लेकिन कड़ाके की ठंड के चलते प्रशासन द्वारा विद्यालयों को बच्चों के लिए बंद कर दिया गया तथा शिक्षकों को विद्यालय जाना अनिवार्य कर दिया गया। जिसकी वजह से शनिवार को शिक्षक अवधेश कुमार को घर से विद्यालय जाते समय रास्ते में ठंड लग गई।

रास्ते में ही थम गई शिक्षक की सांसें

विद्यालय पहुंचने पर उनकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे और गंभीर हालत में परिजन शिक्षक को लेकर कानपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही शिक्षक की सांसें थम गई। घटना से शिक्षक के परिवार में मातम छा गया। शिक्षक अवधेश कुमार की अचानक मृत्यु की ख़बर से पूरे धाता शिक्षक परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

 

Published : 
  • 18 January 2025, 7:56 PM IST